उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आजादी का अमृत महोत्सवः भारत नेपाल बॉर्डर पर छात्रों ने निकाली तिरंगा जन जागरण यात्रा - school children took out tricolor jan jagran yatra

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत भारत नेपाल बॉर्डर पर स्कूली बच्चों ने जन जागरण रैली निकाली. वहीं, हर घर तिरंगा अभियान के तहत उधमसिंह नगर जिले में मंगलवार को भाजपा द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन होने जा रहा है. इन कार्यक्रमों में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट मौजूद रहेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 8, 2022, 3:56 PM IST

खटीमाःआजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर आयोजित हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भारत नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी स्कूल के बच्चों ने तिरंगा जन जागरण रैली निकालकर आम जनता को जागरूक किया. इस दौरान बच्चों ने वृक्षारोपण भी किया साथ ही स्कूली बच्चों ने वृक्षों का महत्व भी बताया.

गर्ल्स कॉलेज को दी गई सेनेटरी पैड मशीनःमसूरी में पैड मिशन के तहत मानव समाज सेवा के द्वारा मसूरी गर्ल्स इंटर कॉलेज को सेनेटरी पैड मशीन प्रदान की गई. इस मौके पर छात्राओं को सेनेटरी पैड भी वितरित किए गए. मसूरी गर्ल्स इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचीं भाजपा युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी ने सेनेटरी पैड मशीन का शुभारंभ करते हुए छात्राओं और महिलाओं को मेनेस्टोरियल हाइजीन के बारे में जागरूक किया.

नेहा जोशी ने कहा कि सेनेटरी पैड मशीन आज मील का पत्थर साबित हो रही है. पहले छात्राओं को पीरियड्स के कारण स्कूलों में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था. कुछ मामले ऐसे भी सामने आए जिसमें छात्राएं पढ़ाई तक छोड़ देती थीं. लेकिन सेनेटरी पैड मशीन और पीरियड्स के प्रति लोगों में जागरूकता के कारण अब काफी हद तक बदलाव आया है. उन्होंने कहा कि पीरियड्स के दौरान कपड़ा इस्तेमाल करने से घातक बीमारियां हो सकती हैं. इसके लिए पैड्स का इस्तेमाल करना चाहिए, ताकि किसी प्रकार की बीमारी का खतरा ना हो.
ये भी पढ़ेंः पौड़ी में हर घर तिरंगा अभियान को लेकर BJP की बैठक, बीरा भंडारी ने जिलाध्यक्ष पर लगाये गंभीर आरोप

इसके अलावा उन्होंने छात्राओं को देश के 75वें आजादी महोत्सव के तहत मनाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव और तिरंगा यात्रा के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने सभी से अपने घरों में तिरंगा फहराने की अपील की. उन्होंने कहा कि देश के आजादी के 75 साल होने जा रहे हैं. ऐसे में देश की आजादी के महापर्व पर उन लोगों को याद करना भी जरूरी जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी.

महेंद्र भट्ट का उधमसिंह नगर दौराः 'हर घर तिरंगा' कार्यक्रम को लेकर भाजपा ने उधम सिंह नगर के एक लाख घरों में तिरंगा लगाने का लक्ष्य रखा है. कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट जिले के कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे. प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट मंगलवार को जसपुर, काशीपुर, बाजपुर, गदरपुर और रुद्रपुर के कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे. भाजपा द्वारा जिले के एक लाख लोगों के घर में तिरंगा लगाने का निर्णय लिया गया है. इसके अलावा झंडा वितरण के लिए प्रत्येक मंडल में आउटलेट खोला गया है. वहीं, मंगलवार को भाजपा ने किच्छा विधानसभा में तिरंगे झंडे के साथ बाइक रैली का आयोजन किया है. कार्यक्रम में सुबह रोजाना प्रभात रैली निकाली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details