गदरपुर: क्षेत्र के लखनऊ गांव में स्कूल के पास से निकलने वाले गंदे नाले के खिलाफ स्कूली बच्चों और अभिभावकों ने जमकर प्रदर्शन किया. मौके पर पहुंचे पूर्व प्रधान जेंद्र सिंह ने प्रदर्शन कर रहे बच्चों का समर्थन करते हुए जल्द से जल्द पक्की नाली निर्माण की मांग की.
बता दें कि गदरपुर शहर का 80 फीसदी गंदा पानी कच्चे नाले से ग्राम सभा लखनऊ से होकर गुजरता है. ये नाला दर्जनभर ग्रामवासियों के मकान से होकर गुजरता है. जिसके कारण गंदे पानी की वजह से पूरे गांव में गंदगी फैल रही है. इससे इलाके में बीमारियों का खतरा बढ़ गया है. इस मामले में कई बार ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए सरकार से नई नाली निर्माण कराने की मांग की, लेकिन अभी तक उनकी मांगों को अनसुना किया गया. जिसके चलते स्कूली बच्चों ने प्रदर्शन किया.