खटीमाः स्कूली बच्चों ने रविवार की छुट्टी के दिन अपने आसपास के कूड़े को साफ कर स्वच्छता का संदेश दिया. साथ ही बच्चों ने लोगों से अपने घरों के आसपास साफ-सुफाई रखने की अपील की. बच्चों की इस मुहिम को लोगों द्वारा काफी सराहा गया.
स्कूली बच्चों ने दिया स्वच्छता ही सेवा है का संदेश रविवार के दिन सीमांत क्षेत्र खटीमा के चकरपुर इलाके में स्कूली बच्चों ने अपने आसपास के कूड़े को साफ कर स्वच्छता का संदेश दिया. साथ ही इस मुहिम में साथ देने की अपील की.
ये भी पढ़ेंःराजनीतिक मुद्दा बनी हरीश रावत की आर्थिक तंगी , CM ने भी ली चुटकी
बच्चों की टोली ने सुबह उठते ही हाथ में फावड़ा व अन्य सामान लेकर अपने-अपने मोहल्ले में कूड़ा इकट्ठा किया और कूड़े का मौके पर ही निस्तारण किया. बच्चों को सफाई करता देख आसपास के लोगों ने भी उन्हें सहयोग किया. बच्चों का कहना है कि उन्होंने अपनी छुट्टी के दिन अपने आसपास के कूड़े को साफ किया. जिससे उनका मुहल्ला स्वच्छ बना रहे. आगे भी वे इसी तरह से स्वच्छता अभियान करते रहेंगे.