काशीपुर:कोतवाली काशीपुर में दर्ज प्रदेश के बहुचर्चित दशमोत्तर छात्रवृत्ति घोटाले से संबंधित 4 मुकदमों की जांच अब पीसी एक्ट बढ़ाए जाने के कारण राजपत्रित अधिकारी द्वारा की जाएगी. विवेचक एसएसआई कोतवाली सतीश चंद कापड़ी ने समाज कल्याण विभाग के 3 अधिकारियों की भूमिका सामने आने के बाद रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी है.
कोतवाली में तैनात वरिष्ठ उपनिरीक्षक सतीश चंद्र कापड़ी द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक, साल 2019 व 2020 में कोतवाली में दर्ज मुकदमा संख्या 666/2019, 665/2019, 369/2020, 111/2020 के छात्रवृत्ति घोटालों से संबंधित 4 मुकदमें दर्ज हुए. इन चारों मुकदमों की विवेचना अभी तक कोतवाली पुलिस कर रही थी. बीते दिनों की जांच के दौरान सामने आया कि मामले में पूर्व जिला समाज कल्याण अधिकारी व संगठन के अलावा एक सहायक समाज कल्याण अधिकारी और एक पटल सहायक की संलिप्तता रही है.
ये भी पढ़ें-ट्रैफिक पुलिस सख्त, स्टीकर और नंबर प्लेट पर रुआब दिखाने वालों पर होगा एक्शन