रुद्रपुरः दशमोत्तर छात्रवृत्ति घोटाले की जांच जिला मुख्यालय रुद्रपुर और बाजपुर पहुंच गई है. एसआईटी द्वारा दोनों ब्लॉकों में समाज कल्याण द्वारा ली गई छात्रवृत्ति की जांच तेज कर दी है. पहले दिन एसआईटी ने दोनों ब्लॉकों में 10 छात्रों से पूछताछ की और उनके बयान भी दर्ज किए. अब तक एसआईटी द्वारा 800 से अधिक विद्यार्थियों से पूछताछ की जा चुकी है जिसमें अधिकांश मामले फर्जी पाए गए हैं.
हाईकोर्ट के आदेश पर प्रदेश के 12 जिलों में एसआईटी द्वारा दशमोत्तर छात्रवृत्ति घोटाले की जांच की जा रही है. उधम सिंह नगर जिले के जसपुर, बाजपुर और सितारगंज में एसआईटी द्वारा 9 निजी शिक्षण संस्थानों व दलालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था, जिस पर एसआईटी 6 दलालों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज चुकी है. वहीं एसआईटी टीम ने रुद्रपुर और गदरपुर में 10 विद्यार्थियों से पूछताछ की है.
एसआईटी जसपुर, बाजपुर, सितारगंज क्षेत्र में 800 से अधिक विद्यार्थियों से पूछताछ कर चुकी है. अब तक की जांच में 450 करोड़ की दशमोत्तर छात्रवृत्ति घोटाले की जांच की गई है. जिसमें से एक तिहाई छात्रवृत्ति ही सही पाई गई है.