रुद्रपुर:दशमोत्तर छात्रवृत्ति घोटाले में एक बार फिर से आधा दर्जन से अधिक कॉलेज एसआईटी के रडार पर हैं. जांच के दौरान एसआईटी ने सभी कॉलेजों में अनियमितताएं पाई हैं. जिसके बाद एसआईटी एक बार फिर आधा दर्जन संस्थानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सकती है. पूर्व में एसआईटी ने 15 शिक्षण संस्थानों के खिलाफ मुकदमा कर 10 दलालों को जेल भेजा था.
दशमोत्तर छात्रवृत्ति घोटाले को लेकर एसआईटी लगातार छात्रों से पूछताछ कर रही है. इसी के चलते उधम सिंह नगर जिले में एसआईटी एक बार फिर आधा दर्जन से अधिक संस्थानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में है. दरअसल एसआईटी जिले से बाहर के संस्थानों में अध्ययन कर चुके 3000 से अधिक छात्रों से पूछताछ कर चुकी है. वहीं 10 संस्थानों के खिलाफ मामला दर्जकर 10 दलालों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है.