खटीमा:प्रदेश में पिछले साल हुए छात्रवृत्ति घोटाले की जांच अभी जारी है. इसी कड़ी में एसआईटी ने सितारगंज से संजय सिंह नाम के बिचौलिये को गिरफ्तार किया है. ये छात्रवृत्ति घोटाला उत्तराखंड सहित दूसरे राज्यों के कई इंस्टीट्यूट द्वारा किया गया था.
गौर हो कि छात्रवृत्ति घोटाले में बाहरी राज्यों के कॉलेजों में छात्रों का प्रवेश दिखाकर लाखों की छात्रवृत्ति हड़पने का मामला सामने आया था. 5 नवंबर को सितारगंज कोतवाली में छात्रवृत्ति घोटाले की तहरीर दर्ज की गई थी, जो कि जांच कर रहे एसआईटी के सदस्य एनएन पंत द्वारा एसपी रुद्रपुर देवेंद्र पिंचा के निर्देश पर दर्ज कराई गई थी. एसआईटी ने गैर राज्यों में स्थित शैक्षणिक संस्थानों में अध्ययनरत रहकर समाज कल्याण विभाग से छात्रवृत्ति लेने वाले करीब 78 में से 41 छात्रों का सत्यापन किया, जिसमें पता चला कि एससी, एसटी और ओबीसी के दशमोत्तर की छात्रवृत्ति में अनियमितता बरती गई थी.
ये भी पढ़ें:2022 विधानसभा चुनाव बीजेपी के लिए होगा अहम, 'विकास' तय करेगा चुनाव की दशा और दिशा