गदरपुर: चितरंजन गांव में सरकारी राशन विक्रेता के कम राशन देने से नाराज ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. गुस्साए ग्रामीणों ने प्रशासन से पूरा राशन देने और कोटेदार पर कार्रवाई की मांग की है.
मिली जानकारी के अनुसार, लॉकडाउन के बीच गदरपुर ब्लॉक के अंतर्गत चितरंजनपुर नंबर-1 में राशन विक्रेता राशन बांट रहा था. ग्रामीणों का आरोप है कि एपीएल कार्डधारक को साढ़े सात किलो की जगह छह किलो राशन मिला. इसे देखते हुए ग्रामीण उससे साढ़े सात किलो की मांग करने लगे. जिस पर राशन विक्रेता दुकान बंद कर चला गया. लेकिन ग्रामीण शांत नही हुए, नाराज लोगों ने पूरा राशन न मिलने तक मौके पर हंगामा खत्म नहीं करने का फैसला किया.