उधमसिंह नगर: विश्व को शांति पाठ पढ़ाने वाले भगवान बुद्ध की आज जयंती है. बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर शहर के बुद्ध पार्क में सर्वहारा समाज ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान वक्ताओं ने भगवान बुद्ध के सिद्धांतों को आत्मसात करने और विश्व में शांति के लिए भगवान बुद्ध के विचारों को प्रचार-प्रसार करने के लिए कहा.
बुद्ध जयंती पर लोगों ने उपदेशों को जन-जन तक पहुंचाने का लिया संकल्प - organized the program
बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर शहर के बुद्ध पार्क में सर्वहारा समाज ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान वक्ताओं ने भगवान बुद्ध के सिद्धांतों को आत्मसात करने और विश्व में शांति के लिए भगवान बुद्ध के विचारों को प्रचार-प्रसार करने के लिए कहा.
बता दें कि आज ही के दिन भगवान बुद्ध ने जन्म लिया था और आज ही के दिन संसार से निर्वाण भी किया था. खटीमा में भी बुद्ध जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सर्वहारा समाज ने विश्व शांति की अलख जगाने वाले महात्मा बुद्ध के सिद्धांतों पर चल समाज में शांति का संदेश देने के लिए बुद्ध जयंती का आयोजन किया.
कार्यक्रम का आयोजन बुद्ध पार्क में किया गया. कार्यक्रम में आमजन के साथ विभिन्न राजनीतिक दलों के लोगों ने प्रतिभाग किया. साथ ही भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर भगवान बुद्ध को याद किया. महात्मा गौतम बुद्ध की जयंती पर जहां आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने और उनके उपदेशों को जन-जन तक पहुंचाने का लोगों ने संकल्प लिया.