काशीपुर: आज काशीपुर में सर्वजन स्वराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता की. जिसमें उन्होंने पार्टी के उद्देश्यों को विस्तार से बताया. आज कुछ लोगों ने पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण की. इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. देवेश्वर भट्ट ने स्थानीय मुद्दों को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों को घेरा. उन्होंने कहा सर्वजन स्वराज पार्टी सभी 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
विधानसभा चुनाव में 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी सर्वजन समाज पार्टी सर्वजन स्वराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. देवेश्वर भट्ट नेआगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी कि प्रदेश में दस्तक तथा यूकेडी जैसे क्षेत्रीय दलों पर उन्होंने जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी को प्रदेश में कोई पसंद नहीं करता. चुनाव में वह आएंगे और जाएंगे. उन्होंने कहा आगामी चुनाव में सर्वजन स्वराज पार्टी उत्तराखंड में अपना एक मुकाम हासिल करेगी. वह लोगों की स्थानीय समस्याओं का निराकरण भी करेगी. पढ़ें-नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया नमन
उन्होंने कहा कि आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में सर्वजन स्वराज पार्टी सभी 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. विधानसभा चुनाव में पार्टी के चेहरे की घोषणा अगली मीटिंग में की जाएगी. उन्होंने कहा कि पार्टी विधानसभा चुनाव में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, परि संपत्तियों आदि अनेक मुद्दों को उठाएगी. उन्होंने कहा कोरोना काल में यूकेडी में रहने के बावजूद उनके द्वारा प्रवासी उत्तराखंडियों को राज्य में वापस भेजने के कार्य को पार्टी ने नहीं सराहया. जिससे आहत होकर उन्होंने पार्टी से त्यागपत्र दिया.
पढ़ें-पराक्रम दिवस पर देश को सैन्य धाम का तोहफा, PM मोदी के सपने का CM त्रिवेंद्र ने किया शिलान्यास
यूकेडी से आहत उनके जख्मों पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने मरहम लगाते हुए उनके साथ बैठक कर उन्हें पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष का ऑफर दे दिया. जिसके बाद डॉक्टर देवेश्वर भट्ट की तरफ से पार्टी ज्वाइन कर दी गई. जिसके बाद 2 महीने तक पार्टी में रहने के बाद जब पार्टी के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने की बारी आई तो डॉक्टर देवेश्वर भट्ट से कार्यकारी अध्यक्ष बनने के लिए कहा गया. इस पर डॉक्टर देवेश्वर भट्ट ने आम आदमी पार्टी से भी त्यागपत्र दे दिया. बाद में उन्होंने सर्वजन स्वराज पार्टी का गठन किया.