काशीपुर: क्षेत्र कोतवाली में शनिवार को सारथी जनसंवाद नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान पुलिस द्वारा क्षेत्र में बनाए गए सारथियों से उनके विचार साझा किए गए. सारथी जनसंवाद कार्यक्रम में काशीपुर सीओ मनोज ठाकुर ने शिरकत की. इस कार्यक्रम में पुलिस ने सारथियों से संदिग्ध चीजों की तत्काल सूचना देने की बात कही.
सीओ मनोज ठाकुर ने बताया कि संदिग्ध दिखने वाली चीजों की सूचना तुरंत पुलिस को दी जाए. उन्होंने सारथियों से सत्यापन के लिए लोगों को जागरुक करने को कहा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में यदि कोई घटना घटित होने का अंदेशा हो तो इसकी सूचना भी तुरंत पुलिस को दी जाए. उन्होंने सत्यापन के लिए लोगों को जागरुक करने को कहा. इस दौरान बैठक में मौजूद सारथियों से सुझाव भी लिए गए और आने वाली दिक्कतों के बारे में पूछा.