गदरपुर: विद्या, संगीत एवं कला की देवी मां सरस्वती का पूजन देश में बड़े धूमधाम से किया जा रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार को गदरपुर में विभिन्न स्कूलों में छात्र-छात्राओं ने विद्या की देवी मां सरस्वती का पूजन किया और उनके आशीष मांगा. वहीं, बारिश के चलते यह कार्यक्रम बुधवार को स्थगित कर दिया गया था.
गुरुवार को विभिन्न स्कूलों व आईबा ग्रुप द्वारा बड़े धूमधाम से विद्या की देवी की पूजा अर्चना की गई. जिसमें विद्यार्थी और आम लोगों ने मां सरस्वती की आराधना कर उनसे सुख समृद्धि की कामना की और आशीर्वाद लिया. इस दौरान श्रद्धालुओं ने पूरे दिन उपवास रखकर पुष्पांजलि देकर अपना उपवास तोड़ा.