उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

धूमधाम से किया सरस्वती पूजन, विद्या की देवी से बच्चों ने लिया आशीर्वाद - Gadpur News

गदरपुर में विद्या, संगीत एवं कला की देवी मां सरस्वती का पूजन बड़े ही धूमधाम से किया गया. इस मौके पर स्कूली बच्चों ने विद्या की देवी से आशीर्वाद लिया.

gadarpur
श्रद्धा भाव से पूजी गई रहीं मां सरस्वती

By

Published : Jan 30, 2020, 10:18 PM IST

गदरपुर: विद्या, संगीत एवं कला की देवी मां सरस्वती का पूजन देश में बड़े धूमधाम से किया जा रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार को गदरपुर में विभिन्न स्कूलों में छात्र-छात्राओं ने विद्या की देवी मां सरस्वती का पूजन किया और उनके आशीष मांगा. वहीं, बारिश के चलते यह कार्यक्रम बुधवार को स्थगित कर दिया गया था.

श्रद्धा भाव से पूजी गई मां सरस्वती

गुरुवार को विभिन्न स्कूलों व आईबा ग्रुप द्वारा बड़े धूमधाम से विद्या की देवी की पूजा अर्चना की गई. जिसमें विद्यार्थी और आम लोगों ने मां सरस्वती की आराधना कर उनसे सुख समृद्धि की कामना की और आशीर्वाद लिया. इस दौरान श्रद्धालुओं ने पूरे दिन उपवास रखकर पुष्पांजलि देकर अपना उपवास तोड़ा.

ये भी पढ़ें:पंतनगर कृषि विश्विद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने के समर्थन में चलाया गया हस्ताक्षर अभियान

इस मौके पर पुरोहित नरेंद्र चटर्जी ने बताया कि मां सरस्वती की पूजा माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को होती है. इस बार मूहर्त बुधवार को नौ बजे से शुरू होकर गुरुवार 11:00 बजे तक था. मां सरस्वती विद्या, बुद्धि और ज्ञान की देवी है. ऐसे में मां सरस्वती का पूजन हर घर में होना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details