उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर: एक से 10 दिसंबर तक सरस मेले का होगा आयोजन, तैयारियां तेज - rudrapur latest news

रुद्रपुर में जिला प्रशासन इस वर्ष सरस मेले का आयोजन करने जा रहा है. जिसमें देश भर के सभी राज्यों के महिला सहायता समूह व हथकरघा उद्योग द्वारा बनाये गए सामानों के स्टॉल लगाए जाएंगे.

Rudrapur
सरस मेले की तैयारियां तेज.

By

Published : Nov 14, 2021, 1:29 PM IST

रुद्रपुर: कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद अब एक बार फिर जिला प्रशासन इस वर्ष सरस मेले का आयोजन करने जा रहा है. मेला 10 दिनों तक आयोजित होगा. जिसमें देश भर के सभी राज्यों के महिला सहायता समूह व हथकरघा उद्योग द्वारा बनाये गए सामानों के स्टॉल लगाए जाएंगे. इसके अलावा उत्तराखंड सहित तमाम राज्यों की सांस्कृतिक झलक भी देखने को मिलेगी. मेले के आयोजन को लेकर लोगों में खासा उत्साह है.

कोरोनाकाल के बाद जनपद में इस वर्ष सरस मेले का आयोजन होने जा रहा है. जिसकी तैयारियां प्रशासन द्वारा की जा रही हैं. मेले का आयोजन गांधी मैदान में किया जाएगा. जिसमें देश भर के 120 सहायता समूह व हथकरघा उद्योग द्वारा निर्मित सामानों की स्टॉल लगाए जाएंगे. मेले का शुभारम्भ 1 दिसंबर को किया जायेगा, जो 10 दिनों तक चलेगा. मेले में उत्तराखंड की संस्कृति सहित तमाम राज्यों की संस्कृति की झलक दिखाई देगी.

सरस मेले की तैयारियां तेज

पढ़ें-देहरादून: डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, दीपावली के बाद मरीजों की संख्या में आई कमी

मेले के आयोजन का मुख्य उद्देश्य महिला सहायता समूह व हथकरघा उद्योग को एक ही स्थान पर राष्ट्रीय स्तर की मार्केट दिलाना है. ग्राम्य विकास विभाग परियोजना निदेशक हिमांशु जोशी ने बताया कि देश के सभी 29 राज्यों को आमंत्रित पत्र भेज दिया गया. 1 दिसंबर से 10 दिसंबर तक मेले का आयोजन किया जाएगा. मेले के आयोजन को लेकर तैयारियों जोरों पर चल रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details