रुद्रपुर: कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद अब एक बार फिर जिला प्रशासन इस वर्ष सरस मेले का आयोजन करने जा रहा है. मेला 10 दिनों तक आयोजित होगा. जिसमें देश भर के सभी राज्यों के महिला सहायता समूह व हथकरघा उद्योग द्वारा बनाये गए सामानों के स्टॉल लगाए जाएंगे. इसके अलावा उत्तराखंड सहित तमाम राज्यों की सांस्कृतिक झलक भी देखने को मिलेगी. मेले के आयोजन को लेकर लोगों में खासा उत्साह है.
कोरोनाकाल के बाद जनपद में इस वर्ष सरस मेले का आयोजन होने जा रहा है. जिसकी तैयारियां प्रशासन द्वारा की जा रही हैं. मेले का आयोजन गांधी मैदान में किया जाएगा. जिसमें देश भर के 120 सहायता समूह व हथकरघा उद्योग द्वारा निर्मित सामानों की स्टॉल लगाए जाएंगे. मेले का शुभारम्भ 1 दिसंबर को किया जायेगा, जो 10 दिनों तक चलेगा. मेले में उत्तराखंड की संस्कृति सहित तमाम राज्यों की संस्कृति की झलक दिखाई देगी.