रुद्रपुर:14 फरवरी को उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने हैं. जिसको लेकर प्रदेश में सियासी हलचल तेज है. वहीं, चुनाव से ठीक पहले संयुक्त किसान मोर्चा के राजनीतिक दलों के सामने एक शर्त रखी है. मोर्चा ने ऐलान किया है कि जो भी दल उनकी 6 सूत्रीय मांगों को पूरी करने का लिखित में आश्वान देगा, उसे किसानों का समर्थन मिलेगा. इससे पूर्व किसान नेताओं की गुरुद्वारे में बैठक भी हुई.
रुद्रपुर में संयुक्त मोर्चा में शामिल संगठनों की बैठक हुई. विधानसभा चुनाव में संयुक्त किसान मोर्चा ने राजनीतिक दलों के सामने 6 मांगें रखी हैं. मोर्चा नेताओं का कहना है कि जो दल उनकी मांगों को अपने घोषणा पत्र में शामिल करेगा, किसान उस दल को समर्थन करेंगे. किसानों का कहना है कि उनकी फसलों का वाजिब दाम नहीं मिलता है. किसान आंदोलन में दर्ज मुकदमे वापस लिए जाए.