खटीमा:शहर की सफाई व्यवस्था को पुनः सही करने को लेकर क्षेत्रीय विधायक पुष्कर सिंह धामी ने नगर पालिका सभागार में सफाई कर्मचारियों के साथ वार्ता की. उन्होंने सफाई कर्मचारियों से 1 जून से हड़ताल पर ना जाने की अपील की.
विधायक की अपील पर सफाई कर्मचारियों ने 1 जून से हड़ताल पर जाने के फैसले को स्थगित कर दिया है. लेकिन अपनी मांगें ना माने जाने तक विरोध स्वरूप काली पट्टी लगाकर काम पर आने की बात कही. बता दें कि अपनी मांगों को लेकर सफाई कर्मचारी 1 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने वाले थे. इससे शहर में बदहाल हो चुकी सफाई व्यवस्था और ज्यादा खराब होने की आशंका पैदा हो गई थी.