खटीमा:संयुक्त किसान मोर्चा ने 6 फरवरी को पूरे देश में चक्का जाम किए जाने की घोषणा की है. इसको सीमांत क्षेत्र खटीमा में अमलीजामा पहनाये जाने के लिए गुरुवार शाम को क्षेत्र के सैकड़ों किसानों ने एकत्र होकर बैठक की. बैठक में किसानों ने चक्का जाम को सफल बनाने की रणनीति तैयार की.
उत्तराखंड उधम सिंह नगर जनपद किसान बाहुल्य क्षेत्र है. दिल्ली में हो रहे किसानों के आंदोलन में हजारों की संख्या में किसान उधम सिंह नगर जनपद से आंदोलन में शामिल होने गए थे. वहीं, अब किसानों के संयुक्त मोर्चा की ओर से 6 फरवरी को पूरे देश में चक्का जाम किए जाने की घोषणा की गयी है.