उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी समाजवादी पार्टी, बैठक में बनाई रणनीति - State Incharge Rajendra Chaudhary

उधम सिंह नगर जिला मुख्याल रुद्रपुर में आज सपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई, जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई. बैठक में प्रदेश प्रभारी राजेंद्र चौधरी ने कहा कि आगामी चुनाव में सपा सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

Uttarakhand Assembly Election 2022
Uttarakhand Assembly Election 2022

By

Published : Sep 5, 2021, 4:39 PM IST

रुद्रपुर:सभी राजनीतिक पार्टियों ने आगामी विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियां शुरू कर दी हैं. उधम सिंह नगर जिला मुख्याल रुद्रपुर में आज समाजवादी पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई. बैठक में प्रदेश के पदाधिकारियों सहित राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने शिरकत की. कार्यसमिति में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की गई. इस दौरान राजेंद्र चौधरी ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में सपा दमखम के साथ सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और उत्तराखंड के प्रदेश प्रभारी राजेंद्र चौधरी ने कहा कि बैठक में समाजवादी पार्टी को उत्तराखंड में मजबूत बनाने को लेकर चर्चा हुई. साथ ही आगामी चुनाव में जनता को पार्टी से कैसे जोड़ा जाए, इस पर चर्चा हुई.

समाजवादी पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी ने उत्तराखंड को लूटने का काम किया है. लेकिन उत्तराखंड बनने के बाद से समाजवादी पार्टी को उत्तराखंड में सरकार बनाने का मौका नहीं मिल पाया. उन्होंने कहा कि अब उत्तराखंड की जनता कांग्रेस और बीजेपी से तंग आ गई है. अब जनता तीसरे विकल्प के रूप में समाजवादी पार्टी को चुनाव में जिताने का काम करेगी.

पढ़ें- कांग्रेस ने BJP की जन आशीर्वाद रैली को बताया फ्लॉप, खाली कुर्सियों पर ली चुटकी

राजेंद्र चौधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी उत्तराखंड की सत्ता में काबिज होगी और जनता से किए गए वादों को पूरा करेगी. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में पलायन को रोकना उनकी पहली प्राथमिकता होगी कुटीर उद्योग के माध्यम से वह पलायन को रोकने का प्रयास करेंगे. इसके साथ ही अन्य मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएंगे और कांग्रेसी-बीजेपी की नाकामी को भी आम जनमानस को बताने का काम करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details