बाजपुर:उधम सिंह नगर के बाजपुर में भूमि प्रकरण को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार के माध्यम स राज्यपाल को ज्ञापन भेजा. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
बाजपुर भूमि प्रकरण में सपा ने की राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी. इस दौरान समाजवादी पार्टी के यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद यादव ने कहा कि 20 गांव के हजारों परिवार अपनी भूमि को लेकर दहशत में जीने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा तराई क्षेत्र को उजाड़ने की कोशिश की जा रही है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
साथ ही अरविंद यादव ने यह भी कहा कि अगर जल्द ही किसानों को उनकी जमीनों का मालिकाना हक नहीं मिला तो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में आंदोलन करने को बाध्य होंगे.
पढ़ें- देहरादून: प्रदेश के कर्मचारी संघ की बैठक, आगे की रणनीति पर होगा मंथन
बता दें, पूर्व जिलाधिकारी डॉ. नीरज खैरवाल ने बाजपुर के 20 गांवों की 5,838 एकड़ भूमि की खरीद-फरोख्त पर रोक लगा दी थी. जिसके बाद से लोगों का गुस्सा प्रदेश सरकार के खिलाफ बढ़ता जा रहा है. ऐसे में सपा के यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने किसानों की भूमि का मालिकाना हक वापस दिलाने की मांग की.