रुद्रपुर: उधम सिंह नगर जिले में सेल टैक्स की स्पेशल टास्क फोर्स ने फैब्रिक बैग का व्यापार करने वाले 13 संस्थानों में 1 करोड़ से अधिक की टैक्स चोरी पाई है. सेल टैक्स के डिप्टी कमिश्नर रजनीश यशवस्थी के नेतृत्व में एसटीएफ ने रुद्रपुर, सिडकुल, सितारगंज, खटीमा, गदरपुर, पिथौरागढ़ और बेरीनाग में ताबड़तोड़ छापेमारी की है.
फैब्रिक बैग बनाने वाली कंपनियों पर ED का छापा पढ़ें- सीएम त्रिवेंद्र ने की समीक्षा बैठक, टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश
सेल टेक्स के अधिकारियों के मुताबिक 13 संस्थानों द्वारा लम्बे समय से 18 प्रतिसत जीएसटी की जगह पर 5 फीसदी टैक्स ही दिया जा रहा था और सरकार से गलत तरीके से रिर्टन लिया जा रहा था. सेल टेक्स के डिप्टी कमिश्नर रजनीश यशवस्थी ने बताया कि ये एक गिरोह है जो 4 से पांच राज्यों में काम करता है, जिसमें 7 सौ से 8 सौ करोड़ की कर चोरी हो सकती है.
रुद्रपुर ज़ोन में छापेमारी के दौरान ये भी देखा गया है कि फर्मों ने दो-दो फर्म बनाई है. जब अपनी फर्म को माल देना होता था तो उसमें 18 फीसदी जीएसटी दी जाती थी, जबकि अन्य फर्मों को 5 फीसदी दिखाया गया है. इस तरह से 13 संस्थान 13 फीसदी टैक्स की चोरी करते थे.
रजनीश यशवस्थी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही टैक्स चोरी के मामले से पूरी तरह पर्दा उठ जाएगा.