उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दादा मियां की मजार पर हुआ सलाना उर्स का आयोजन - काशीपुर सलाना उर्स

मोहल्ला कानूनगोयान स्थित वर्षों पुरानी सैय्यद हसन बाबा उर्फ दादामियां की मजार पर सालाना उर्स का आयोजन किया गया.

kashipur
दादा मियां की मजार पर हुआ सलाना उर्स का आयोजन

By

Published : Apr 7, 2021, 2:11 PM IST

काशीपुर:मोहल्ला कानूनगोयान स्थित वर्षों पुरानी सैय्यद हसन बाबा उर्फ दादामियां की मजार पर सालाना उर्स का आयोजन किया गया. इस मौके पर कव्वाली भी हुई, जिसमें क्षेत्र के तमाम कव्वालों ने भाग लिया. कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री मुक्ता सिंह व उत्तराखंड रत्न से सम्मानित एडवोकेट शैलेन्द्र कुमार मिश्रा ने फीता काटकर किया.

इस मौके पर मुक्ता सिंह, शैलेन्द्र कुमार मिश्रा, शफीक अंसारी ने दादामियां की मजार पर चादर चढ़ाकर विश्व शांति की दुआ मांगी. कव्वाली के प्रोग्राम में विभिन्न क्षेत्रों से आये कव्वालों ने अपनी कव्वालियों से क्षेत्र की जनता को मंत्रमुग्ध कर दिया.

पढ़ें:डोईवालाः पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने किया करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण

हसीन साबरी रामपुर, इस्तेकार साबरी रामपुर ने देश भक्ति के कलाम गाकर लोगों को देश भक्ति के रंग में रंगने पर मजबूर कर दिया. कव्वाल शहनबाज सुहैल व दानिश ने अपने कलाम पेश किये. कारी हाशमी नूरी द्वारा तकरीर व दुआएं की गई व लंगर का आयोजन किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details