उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

PM मोदी की 'आओ दीया जलाएं' को सफल बनाने के लिए सायरा बानो ने की अपील - नौ बजे नौ मिनट

सायरा बानो ने सोशल मीडिया के माध्यम से पीएम मोदी का समर्थन किया है. उन्होंने देश की जनता से अपील की है की आज यानि रविवार को नौ बजे नौ मिनट पर अपने घर के के बालकनी में खड़े होकर दीया की रोशनी से पीएम मोदी के आह्वान को पूरी तरह सफल बनाएं.

Saira Banu
PM मोदी की अपील सफल बनाने के लिए सायरा बानो ने किया आह्वान

By

Published : Apr 5, 2020, 6:54 PM IST

काशीपुर:देश में कोरोना वायरस की महामारी के खिलाफ जंग में आज यानि रविवार को एक बार फिर लोगों को सशक्त मौजूदगी दर्ज कराने का दिन है. आज रात नौ बजे नौ मिनट के लिए हम सब अपने घरों की बत्तियां बुझाकर दीये-कैंडिल, टॉर्च या मोबाइल लाइट से रोशनी फैलाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर एकजुटता दिखाने के लिए उत्तराखंडवासी भी पूरे समर्पण से कोरोना से लड़ी जा रही लड़ाई में अपनी भूमिका तय कर रहे हैं.

बता दें कि देशभर में तीन तलाक के खिलाफ आवाज़ उठाकर महिलाओं के लिए मिसाल बनी सायरा बानो ने भी कोरोना वायरस के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने के लिए आगे आयी हैं.

सोशल मीडिया के माध्यम से सायरा बानो ने बीते 2 दिन पूर्व देश के प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में रविवार के दिन रात को नौ बजे 9 मिनट के लिए सभी देशवासियों से अपने घर की लाइट बंद कर घर के दरवाजों, चौखट, छत तथा बालकनी आदि पर दिए, मोमबत्ती, मोबाइल टॉर्च आदि की रोशनी करने का आह्वान किया था.

PM मोदी की अपील सफल बनाने के लिए सायरा बानो ने किया आह्वान

ये भी पढ़ें:सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने के आरोप में युवक गिरफ्तार

सायरा बानो ने कहा कि कोरोना वायरस बहुत खतरनाक बीमारी है जो देश भर में फैला है. जब हर व्यक्ति एक-एक दीया जलाएगा, तब उस महाशक्ति का एहसास होगा, जिसमें एक ही मकसद से सब लड़ रहे होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details