रुद्रपुर: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देशभर में लॉकडाउन किया गया है. कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जहां लोग अपने घरों में कैद है वहीं किच्छा में कोरोना वायरस से लड़ रहे कोरोना वॉरियर्स को नगर पालिका के वार्ड 14 के सभासद प्रतिनिधि द्वारा नोट की माला पहना कर सम्मानित किया गया. जिसका सफाई कर्मचारी संघ द्वारा स्वागत भी किया गया है.
उधम सिंह नगर के किच्छा में सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. वार्ड नंबर 14 के सभासद प्रतिनिधि दानिश मलिक ने पर्यावरण सफाई कर्मचारियों को नोटों की माला पहना कर सम्मानित किया. सभासद प्रतिनिधि ने कहा कि सफाई कर्मचारी अपनी जान की परवाह किए बिना ही वार्डों में सफाई कर रहे हैं. वह सम्मान के हकदार हैं. इसी के चलते उनके द्वारा सम्मानित किया गया है.