खटीमा: सफाई कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष संतोष गौरव ने खटीमा नगर पालिका चेयरमैन सोनी राणा व उनके पिता पूर्व विधायक गोपाल सिंह राणा पर पालिका भर्ती में घोटाले के गंभीर आरोप लगाए हैं.
संतोष गौरव ने पत्रकार वार्ता के माध्यम से नगर पालिका चेयरमैन सोनी राणा पर आरोप लगाते हुए कहा कि 23 फरवरी 2019 को खटीमा चेयरमैन सोनी राणा व उनके पूर्व विधायक पिता गोपाल सिंह राणा ने नगर पालिका में बड़े पैमाने पर नौकरी देने के नाम पर 166 सफाई कर्मचारियों को मोहल्ला स्वच्छता समिति के तहत नौकरी पर रखा और बाद में 8 महीने काम कराकर हटा दिया.