उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा: नगर पालिका चेयरमैन पर भर्ती के नाम पर बड़े घोटाले का आरोप, जांच की मांग - खटीमा न्यूज़

राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष संतोष गौरव ने खटीमा नगर पालिका चेयरमैन सोनी राणा और उनके पिता पर 2019 में नगर पालिका में भर्ती घोटाले का आरोप लगाया है. सरकार से मामले में जांच की मांग की है.

khatima
khatima

By

Published : May 18, 2020, 8:43 PM IST

Updated : May 18, 2020, 9:27 PM IST

खटीमा: सफाई कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष संतोष गौरव ने खटीमा नगर पालिका चेयरमैन सोनी राणा व उनके पिता पूर्व विधायक गोपाल सिंह राणा पर पालिका भर्ती में घोटाले के गंभीर आरोप लगाए हैं.

संतोष गौरव ने पत्रकार वार्ता के माध्यम से नगर पालिका चेयरमैन सोनी राणा पर आरोप लगाते हुए कहा कि 23 फरवरी 2019 को खटीमा चेयरमैन सोनी राणा व उनके पूर्व विधायक पिता गोपाल सिंह राणा ने नगर पालिका में बड़े पैमाने पर नौकरी देने के नाम पर 166 सफाई कर्मचारियों को मोहल्ला स्वच्छता समिति के तहत नौकरी पर रखा और बाद में 8 महीने काम कराकर हटा दिया.

नगर पालिका चेयरमैन पर घोटाले का आरोप

पढ़े: लॉकडाउन: उत्तराखंड के इस ग्राम प्रधान की प्रवासियों से लेकर सरकारी अमला भी कर रहा तारीफ

संतोष गौरव ने बताया कि पिछले एक साल से ये सफाई कर्मी नगर पालिका से नौकरी बहाली की मांग कर रहे हैं. लेकिन इनकी कोई भी सुनने को तैयार नहीं है. उन्होंने सरकार से मांग की कि खटीमा नगर पालिका में 166 सफाईकर्मियों के साथ नौकरी के नाम पर जो ठगी हुई उसकी जांच की जाये और आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाये.

Last Updated : May 18, 2020, 9:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details