खटीमाःझारखंड के रांची में आयोजित 9th इंडियन ओपन रेस वॉक प्रतियोगिता में टनकपुर के लाल ने नाम रोशन किया है. चंपावत जिले के टनकपुर बोरा कोट निवासी सचिन सिंह बोहरा ने गोल्ड मेडल जीता (Sachin Bohra won Gold Medal) है. सचिन ने टनकपुर क्षेत्र के साथ ही उत्तराखंड का नाम रोशन किया है.
बता दें कि सचिन वर्तमान में आर्मी बॉयज स्पोर्ट्स कॉलेज पुणे में अध्ययनरत हैं. इससे पहले सचिन राष्ट्रीय वॉक रेस में सिल्वर मेडल प्राप्त कर चुके हैं. सचिन को वॉक रेस में मिली उपलब्धि पर क्षेत्रीय विधायक कैलाश गहतोड़ी ने बधाई दी है. उन्होंने सचिन को आज की पीढ़ी के युवाओं के लिए आदर्श बताया.