काशीपुर:उत्तराखंड में कृषि उत्पादन मंडी समिति के अध्यक्षों की घोषणा कर दी गई है. काशीपुर मंडी समिति के अध्यक्ष पद पर रूपेंद्र सिंह बग्गा और बाजपुर मंडी समिति अध्यक्ष पद पर सत्य भूषण सिंगला नामित किए गए हैं. बताया जा रहा है कि काशीपुर मंडी समिति अध्यक्ष की दौड़ में कई नाम शामिल थे, लेकिन विधायक हरभजन सिंह चीमा की पसंद के चलते बग्गा के हाथ लाटरी लगी है.
उत्तराखंड में कृषि उत्पादन मंडी के लिए हल्द्वानी, किच्छा, बाजपुर, सितारगंज, देहरादून, ऋषिकेश, मंगलौर, टनकपुर और रामनगर मंडी समिति अध्यक्ष के नामों की सूची जारी की गई है, जिसके बाद राज्यपाल की स्वीकृति मिलने के बाद हल्द्वानी के मंडी समिति अध्यक्ष पद पर मनोज साह तथा उपाध्यक्ष पद पर रविंद्र रेंकली को बनाया गया. उधर काशीपुर में मंडी समिति अध्यक्ष पद पर उपेंद्र सिंह बग्गा, सितारगंज में अमरजीत सिंह, किच्छा में कमलेंद्र सेमवाल को नियुक्त किया गया.