उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी में 4 जमातियों के कोरोना पॉजिटिव होने की फैलाई अफवाह, जिला प्रशासन ने किया खंडन

पौड़ी में जमात से आए 4 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की गलत अफवाह फैला दी गई. जिसका जिला प्रशासन ने खंडन किया है.

कोरोना पॉजिटिव होने की फैलाई अफवाह
कोरोना पॉजिटिव होने की फैलाई अफवाह

By

Published : Apr 27, 2020, 4:08 PM IST

पौड़ी: जमात से आए 4 लोगों के कोरोनापॉजिटिवहोने की अफवाह शहर में फैला दी गई. जिसका संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन ने साफ कर दिया की जिले में अभी कोई कोरोना पॉजिटिव नहीं पकड़ा गया है. जिले में कोरोना से संबंधित गलत अफवाह फैलाई जा रही है.

डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि 4 जमाती टिहरी जिले से जिला चिकित्सालय पौड़ी आए थे. जिनकी रिपोर्ट बीते 18 अप्रैल को नेगेटिव आई थी. जिसको जिला अस्पताल पौड़ी के आइसोलेसन वार्ड में भर्ती किया गया. वहीं जिला अस्पताल की ओर से इनको घर पर भी क्वॉरंटाइन रहने के निर्देश दिए गए हैं.

कोरोना पॉजिटिव होने की फैलाई अफवाह

पढ़ें-गौरीकुंड से रवाना हुई बाबा केदार की डोली, इस बार नहीं बज रहा बैंड

वहीं डीएम ने सभी क्षेत्रवासियों से आग्रह किया गया है कि जनपद पौड़ी ग्रीन जोन में शामिल हो गया है. यहां पर कोई भी कोरोना के संक्रमण से ग्रसित मरीज नहीं है. जिससे कोई व्यक्ति इस तरह की अफवाह ना फैलाएं ताकि जनपद में चल रहे माहौल को सामान्य रखा जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details