उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बदमाशों ने बंधक बनाकर सुरक्षा कर्मियों से की लूटपाट, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस - रुद्रपुर हिंदी समाचार

देर रात अज्ञात बदमाशों द्वारा एक फैक्ट्री में सुरक्षा कर्मियों को बंधक बना कर लाखों की लूट को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

miscreants looted millions
बदमाशों ने दिया लूट की घटना को अंजाम

By

Published : Dec 15, 2019, 2:34 PM IST

Updated : Jan 4, 2020, 7:31 PM IST

रुद्रपुर:कोतवाली के बगवाड़ा चौकी क्षेत्र में देर रात अज्ञात बदमाशों ने एक फैक्ट्री के सुरक्षा कर्मियों को बंधक बनाकर लाखों की लूट की घटना को अंजाम दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की गहनता से जांच में जुटी हुई है.

बदमाशों ने बंधक बनाकर सुरक्षा कर्मियों से की लूटपाट
गौर हो कि एनएच-74 के शिमला पिस्तौर स्थित ऑटो कंपनी में देर रात सुरक्षा गार्डों को बदमाशों ने बंधक बनाकर लाखों की लूट को अंजाम दिया. बदमाशों ने कंपनी के लाखों के स्पेयर पार्ट्स भी चुरा लिए.

इस दौरान सुरक्षा गार्डों ने किसी तरह खुद को छुड़ाकर कंपनी अधिकारियों सहित पुलिस को घटना की जानकारी दी. वहीं, सूचना मिलते ही एसएसपी सहित पुलिस के सभी आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. घटना के बाद पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है.

वहीं, कोतवाल केसी भट्ट ने बताया कि देर शनिवार की रात सुरक्षा कर्मियों को बंधक बनाकर लूट की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस मौके पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. साथ ही इस संबंध में सुरक्षा कर्मियों से भी पूछताछ की जा रही है.

Last Updated : Jan 4, 2020, 7:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details