उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंदा, दो की मौके पर ही मौत - बाइक सवार युवकों

पंतनगर के सिडकुल में ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी. जिससे उनकी मौत हो गई.

etv bharat
दुर्घटना में क्षतिग्रस्त बाइक

By

Published : Jan 27, 2020, 5:12 PM IST

रुद्रपुर: पंतनगर के सिडकुल क्षेत्र में ट्रैक्टर-टॉली ने बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घटना के बाद से ही युवक के घर में कोहराम मचा हुआ है. हादसे के बाद पुलिस सीसीटीवी की मदद से आरोपी ड्राइवर का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

जानकारी के मुताबिक पंतनगर के सिडकुल चौकी क्षेत्र के प्लाट नंबर आठ के सेक्टर सात में एक ट्रैक्टर ने बाइक को रौंद दिया. जिससे बाइक पर सवार अतुल पांडे और संजय सचांग की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों कानपुर के निवासी बताए जा रहे हैं. दोनों युवक ट्रांजिट कैंप में किराए के मकान में रहकर सिडकुल स्थिति फैक्ट्री में काम करते थे.

ये भी पढ़े:पिथौरागढ़: शिक्षा मंत्री ने की बड़ी कार्रवाई, शिक्षा अधिकारी को किया निलंबित

वहीं घटना स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे सीओ अमित कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ट्रैक्टर ड्राइवर का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details