उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर: तीन कर्मचारी हुए कोरोना संक्रमित, 19 नवंबर तक तहसील बंद - रुद्रपुर तहसील प्रशासन न्यूज

रुद्रपुर तहसील को 19 नवंबर तक लोगों के लिए बंद कर दिया गया है. तीन कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद ये फैसला लिया गया है.

रुद्रपुर तहसील
रुद्रपुर तहसील

By

Published : Nov 14, 2020, 11:11 AM IST

रुद्रपुर: प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. रुद्रपुर तहसील के तीन कर्मचारियों में कोरोना वायरस के लक्षण मिलने के बाद तहसील को 19 नवंबर तक लोगों के लिए बंद कर दिया गया है. 9 नवम्बर को तहसील कर्मचारियों के सैम्पल लेकर जांच के लिए लैब भेजे गए थे. तीन कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. तीनों संक्रमित कर्मचारियों को होम आइसोलेट किया गया है.

आदेश की कॉपी.
उधम सिंह नगर के जिला मुख्यालय रुद्रपुर तहसील में तीन कर्मचारियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से तहसील में हड़कंप मचा हुआ है. तीनों कर्मचारियों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा आइसोलेट किया गया है. उप जिलाधिकारी द्वारा तहसील को 19 नवंबर तक बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं. दरअसल, 9 नबम्बर को रुद्रपुर तहसील में सभी 9 कर्मचारियों के सैम्पल लेकर जांच के लिए लैब भेजे गये थे. तीन कर्मचारियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी.

पढ़ें-उत्तराखंड: ग्रीन पटाखों को लेकर असमंजस में दुकानदार और ग्राहक, जानकारी का अभाव

इसी क्रम में उप जिलाधिकारी विशाल मिश्रा ने आदेश जारी कर 19 नवंबर तक रुद्रपुर तहसील को बंद करने का आदेश दिया है. एसडीएम विशाल मिश्रा ने बताया कि आदेश का पालन न किये जाने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 व महामारी अधिनियम 1897 एवं उत्तराखंड कोविड-19 रेगुलेशन 2020 व भारतीय दण्ड सहिता की धारा 188 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details