उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

17 साल के युवा ने बनाई भारतीय tik-tok ऐप, महज तीन दिनों में जुड़े हजारों लोग - tik tok app

किच्छा के रहने वाले एक किशोर ने कुछ ऐसा कर दिखाया है जिस पर यकीन करना मुश्किल है. जी हां..! महज एक 17 साल की उम्र के मोहित पुरोहित ने चीन को टक्कर देते हुए टिक टॉक की तर्ज पर भारतीय टिक टॉक बनाया है. वहीं, इस ऐप के लॉन्च होने के साथ ही अबतक हजारों लोग इस ऐप को डाइनलोड भी कर चुके हैं.

rudrapur
मोहित ने बनाया भारतीय टीक-टॉक एप.

By

Published : Aug 18, 2020, 7:43 PM IST

रुद्रपुर: छोटी सी उम्र में एक युवक ने बड़ा कारनामा कर दिखाया है. किच्छा के रहने वाले मोहित ने चाइनीज टिक-टॉक ऐप की तरह इंडियाज टिक-टॉक बनाकर अपने हुनर का लोहा मनवाया है. हैरानी की बात यह ये कि मोहित ने इस ऐप को डेवलप करने के लिए महज एक महीने का वक्त लगाया है.

कहते हैं प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती यह लाइनें 17 साल के युवक पर सटीक बैठती है. उधम सिंह नगर जिले के किच्छा निवासी मोहित पुरोहित ने 17 साल की उम्र में यह कारनामा कर दिखाया है. मोहित ने चाइनीज टिक-टॉक ऐप की तरह एक ऐप तैयार किया है, जिसे उसने 15 अगस्त को लॉन्च भी कर दिया. ऐप के लॉन्च हो जाने के बाद अब तक हजारों लोग इस ऐप से जुड़ भी चुके हैं.

मोहित ने बनाया भारतीय टीक-टॉक एप.

पढें-आईआईटी रुड़की ने बनाया डिफॉगिंग सिस्टम, हादसों पर लगेगी लगाम

किच्छा के सेन्ट पीटर्स स्कूल के 11वीं के छात्र मोहित पुरोहित को बचपन से ही ऐप डेवलपमेंट का शौक था. महज 13 वर्ष की उम्र में मोहित ने अपना पहला मोबाइल ऐप बनाया, जिसका नाम पिक्स क्रिएट दिया था. बेटे की प्रतिभा को उनके पिता ब्रह मानंद जल्द ही पहचान गए और उन्होंने मोहित का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें नया लेपटॉप खरीदवा दिया. जिसके बाद से मोहित के सपनों को पंख लग गए और उन्होंने टिक-टॉक की तरह ही एक ऐप बना लिया.

मोहित ने बताया कि इस ऐप का नाम इंडियाज टिक-टॉक रखा है, जो चायनीज ऐप टिक-टॉक की तरह है. मोहित ने बताया कि उनका बनाया ऐप टिक-टॉक की तुलना में काफी अपडेटेट है. इसमें ना सिर्फ वीडियो अपलोड होंगी बल्कि इनकी मॉनिटरिंग भी होगी. वहीं, उनकी ओर से ऐप में जल्द ही कई और फीचर्स जोड़ेने की तैयारी की जा रही है. मोहित ने बताया कि बचपन से उन्हें ऐप डेवलप करने का शौक था. जो धीरे- धीरे जनून में बदल गया. पहले दिन के कुछ घंटे ही वो ऐप को तैयार करने में देते थे. लेकिन शौक बढ़ने के साथ-साथ वे घण्टों मेहनत कर ऐप को डिजाइन करने लगे. जिसका नतीजा है कि उसने ये ऐप टिक-टॉक से बेहतर तैयार की है.

मोहित ने बताया कि आगे चलकर वह और भी ऐप डिजाइनिंग करना चाहते हैं, जिसमें उन्हें परिवार का भरपूर सहयोग मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details