उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर में हत्या कर पंजाब में छिपा था 25 हजार का इनामी, एसटीएफ ने किया गिरफ्तार - STF arrested murder accused from Punjab

आजकल उत्तराखंड एसटीएफ (uttarakhand stf action) आराधियों को पाताल से भी खोज निकाल रही है. ऐसे ही एक इनामी को एसटीएफ ने गिरफ्त में लिया है. अभियान के तहत कई कुख्यात पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं. अन्य की तलाश में एसटीएफ कई शहरों में दबिश दे रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 6, 2023, 12:13 PM IST

रुद्रपुर:एसटीएफ (Rudrapur STF) ने हत्या के मामले में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी को पंजाब से गिरफ्तार (STF arrested accused) किया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम द्वारा एक सप्ताह से पंजाब में डेरा डाला हुआ था. जिसके बाद एसटीएफ को यह सफलता मिली है, जिसे एसटीएफ बड़ी उपलब्धि के तौर पर देख रही है. एसटीएफ पूर्व में भी कई अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज चुकी है.

इनामी को रुद्रपुर एसटीएफ ने किया अरेस्ट:गौर हो कि हत्या के मामले में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी को उत्तराखंड एसटीएफ (uttarakhand stf action) ने पंजाब से गिरफ्तार किया है. आरोपी को थाना पंतनगर पुलिस कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है. इससे पूर्व थाना पुलिस द्वारा घटना में शामिल 9 लोगों को जेल भेजा चुका है. उत्तराखंड एसटीएफ की कुमाऊं टीम ने हत्या के मामले में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक 24 अक्टूबर 2022 को बिलासपुर निवासी दलजीत सिंह को 10 लोगों ने लाठी-डंडे और हथियारों से हमला कर गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना रुद्रपुर स्थित मेट्रोपोलिस सिटी कॉलोनी के गेट में हुई थी.
पढ़ें-बागेश्वर पुलिस ने फरार इनामी बदमाश को मध्य प्रदेश से दबोचा, संपत्ति हो चुकी कुर्क

एसटीएफ बनाए हुई थी पैनी नजर:जिस संबंध में थाना पंतनगर (Rudrapur Police Station Pantnagar) में आरोपी के खिलाफ 203/2022, व धारा 47,148,149,302,34,120 के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया था. मुकदमे में अभियुक्त खुशकरण वांछित था और घटना के तुरंत बाद ही फरार चल रहा था. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ कुमाऊं यूनिट ने पिछले 7 दिनों से पंजाब में डेरा डाल रखा था. वहीं एसटीएफ की पैनी नजर से आरोपी बच नहीं पाया. एसटीएफ ने आरोपी को पंजाब से गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एसटीएफ आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दे रही थी. पूर्व में भी पुलिस 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details