रुद्रपुर:पंतनगर कृषि विश्विद्यालय में ज्वॉइनिंग दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोपी देर रात पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया. जिसके बाद ड्यूटी में लापरवाही बरतने के चलते एसएसपी ने दो सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है. वहीं फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की गई है, जो कि हल्द्वानी और अल्मोड़ा में दबिश दे रही है.
अक्षय ओली जब ज्वॉइनिंग के लिए पंतनगर कृषि विश्विद्यालय पहुंचा तब उसे पता चला कि उसे फर्जी नियुक्ति पत्र देकर धोखाधड़ी की गई है. जिसके बाद सोमवार को हल्द्वानी में अक्षय ओली विनोद से मिला. वह उसे लेकर पंतनगर कृषि विश्विद्यालय पहुंचा. जैसे ही पंतनगर विवि के कुलपति को मामले का पता चला तो उन्होंने सुरक्षा अधिकारियों को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए.