रुद्रपुर:सूबे में खाकी किसी न किसी मामले को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है. ताजा मामला जसपुर कोतवाली क्षेत्र के सूत मिल चौकी का है. जहां चौकी इंचार्ज पर महिलाओं संग अभद्रता करने का आरोप लगा है. एसएसपी बरिंदर जीत सिंह द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया गया है. साथ ही सीओ को जांच के आदेश दिए हैं.
महिलाओं से अभद्रता करना चौकी इंचार्ज को पड़ा भारी, SSP ने किया लाइन हाजिर - पुलिस रुद्रपुर
चौकी इंचार्ज जावेद हसन के खिलाफ महिलाओं संग अभद्रता और कार्य में लापरवाही की शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद एसएसपी ने जांच के आदेश दिए हैं.
लंबे समय से जिले के कप्तान बरिंदर जीत सिंह को सूत मील चौकी इंचार्ज जावेद हसन के खिलाफ महिलाओं संग अभद्रता, कार्य में लापरवाही की शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए उन्हें लाइन हाजिर कर दिया है. एसएसपी ने इस मामले की जांच सीओ मनोज ठाकुर को करने के निर्देश दिए हैं.
हालांकि एसएसपी ने जांच के बाद सख्त कार्रवाई की बात कही है. वहीं इस मामले में पुलिस का कोई भी अधिकारी मीडिया के कैमरे से सामने बात करने से बच रहे हैं. वहीं चौकी इंचार्ज पर लगे इन आरोपों से एक बार फिर उत्तराखंड पुलिस की छवि धूमिल हुई है.