उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर: 15 लाख से अधिक खोए हुए फोन एसओजी की टीम ने किए रिकवर - खोए हुए फोन एसओजी की टीम ने किए रिकवर

102 मोबाइलों को एसओजी की टीम ने रिकवर किया है. पुलिस द्वारा रिकवर किए गए इन फोन की कीमत 15 से 20 लाख रुपए आंकी जा रही है. जिसके बाद पुलिस ने यह मोबाइल उनके मालिकों को सुपुर्द किये.

rudrapur-sog-team-recovers-lost-phones-worth-more-than-15-lakhs
15 लाख से अधिक खोए हुए फोन एसओजी की टीम ने किए रिकवर

By

Published : Jun 21, 2022, 4:18 PM IST

रुद्रपुर:जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्ज मोबाइल की गुमशुदगी में बेहतर कार्य करते हुए एसओजी की टीम द्वारा 102 मोबाइल रिकवर किए हैं. जिनकी कीमत लगभग 15 से 20 लाख रुपए आंकी जा रही है. जिसके बाद पुलिस कार्यालय में आधा दर्जन से अधिक व्यक्तियों के खोए हुए मोबाइल कप्तान मंजू नाथ टीसी द्वारा वापस लौटाए गए जबकि अन्य मोबाइलों को थाना स्तर से वापस कराया जाएगा.

एसएसपी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर किसी व्यक्ति का फोन कहीं गिर जाए तो एक एप्लिकेशन लिखकर अपने पास के थाने में जमा करा दें ताकि समय से फोन को रिकवर किया जा सके.

पढ़ें-श्रीनगर में बनेगी प्रदेश की पहली क्रिटिकल केयर यूनिट, गंभीर मरीजों को नहीं करना पड़ेगा रेफर

ABOUT THE AUTHOR

...view details