उत्तराखंड

uttarakhand

एसओजी टीम ने 111 गुमशुदा मोबाइल किए बरामद, कई थानों में दर्ज थी रिपोर्ट

By

Published : Mar 18, 2021, 5:49 PM IST

Updated : Mar 18, 2021, 7:09 PM IST

एसओजी टीम ने गुम हुए 111 मोबाइलों को बरामद किया है. टीम ने रिकवरी किए हुए मोबाइल 17 लोगों को लौटाया.

एसओजी टीम ने 111 गुमशुदा मोबाइल किए बरामद
एसओजी टीम ने 111 गुमशुदा मोबाइल किए बरामद

रुद्रपुर: उधम सिंह नगर जनपद के विभिन्न थाना, कोतवाली में दर्ज मोबाइल गुमशुदगी की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करते हुए एसओजी टीम ने सर्विलांस के जरिए 111 मोबाइल फोन बरामद किए हैं. बरामद मोबाइलों की कीमत ₹15 लाख रुपए आंकी जा रही है. आज एसएसपी द्वारा 17 लोगों को उनके मोबाइल वापस दिए गए.

राह चलते लोगों के गुम हुए 111 मोबाइलों को एसओजी उधम सिंह नगर की टीम द्वारा पिछले तीन माह में 111 मोबाइल रिकवर किये गए हैं. रिकवर किये गए 111 मोबाइलों की कीमत 15 लाख आंकी जा रही है. वहीं, आज एसएसपी ने 17 लोगों को मोबाइल वापस किये हैं.

एसओजी टीम ने 111 गुमशुदा मोबाइल किए बरामद

ये भी पढ़ें:नाकारा अधिकारियों पर सख्त पेयजल मंत्री चुफाल, कहा- ऐसों से करवाई जाएगी बाबूगिरी

एसएसपी ने बताया कि रिकवर किये गए मोबाइलों हल्द्वानी, उधम सिंह नगर, बहेड़ी, रामपुर, देहरादून के रहने वाले लोगों के हैं. उन्होंने कहा कि जनपद के लोगों के मोबाइल एसओजी दफ्तर से या फिर अपने थानों से प्राप्त कर सकते हैं. आगे भी एसओजी टीम द्वारा लोगों के गुम हुए मोबाइलों की खोजबीन जारी रहेगी.

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि एसओजी की टीम ने गुम हुए 111 मोबाइलों को रिकवर किया है. जिनकी कीमत 15 लाख रुपये के करीब बताई जा रही है. आज 17 लोगों को उनका मोबाइल वापस दिया गया है. आगे भी एसओजी द्वारा अभियान जारी रहेगा.

Last Updated : Mar 18, 2021, 7:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details