रुद्रपुर: एसओजी टीम ने दो साल से फरार चल रहे 10 हजार के इनामी बदमाश को रुद्रपुर से गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी लंबे समय से नशे के कारोबार में लिप्त है और इससे उसने काफी संपत्ति भी अर्जित की है. आरोपी को कोर्ट में पेश किया. जिसके बाद उसे वहां से जेल भेज दिया गया है.
रुद्रपुर में एसओजी ने नानकमत्ता थाना क्षेत्र से 2 साल से फरार चल रहे 10 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बदमाश के कब्जे से एक तमंचा, 4 कारतूस और 3400 रुपये बरामद हुए हैं. पकड़ा गया आरोपी स्मैक तस्करी करता है और उस पर नानकमत्ता थाने में 6 केस दर्ज हैं. पुलिस ने अभियुक्त को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.