उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कूड़े के ढेर से लोगों को मिलेगी निजात, निगम ने कंपनी से किया एमओयू साइन

रुद्रपुर वासियों को कूड़े के ढेर से अब लोगों को राहत मिलेगी. नगर निगम रुद्रपुर द्वारा लखनऊ की एक कंपनी से कूड़े के निस्तारण के लिए एमओयू साइन किया गया है.

rudrapur
कूड़े के ढेर का निस्तरारण होगा

By

Published : Jul 4, 2020, 5:47 PM IST

Updated : Jul 4, 2020, 10:26 PM IST

रुद्रपुर: किच्छा एनएच-74 पर लगे कूड़े के ढेर से अब लोगों को राहत मिलेगी. कूड़े के निस्तारण के लिए नगर निगम ने लखनऊ की एक कंपनी से एमओयू साइन किया है, जो कूड़े के ढेर का निस्तारण करेगी. कंपनी द्वारा किच्छा रोड पर ट्रोमल मशीन भी स्थापित किया जा रहा है.

दरअसल, नगर निगम द्वारा कई सालों से रुद्रपुर-किच्छा रोड के पास कूड़ा फेंका जा रहा था. जिस कारण आसपास के क्षेत्र में दुर्गंध के साथ बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है. जिसको लेकर स्थानीय लोग प्रदर्शन कर चुके हैं. लोगों ने धरना-प्रदर्शन के माध्यम से स्थानीय प्रशासन से कूड़ा हटाने की मांग की थी. अब नगर निगम रुद्रपुर द्वारा लखनऊ की एक कंपनी को इस कूड़े का निस्तारण करने के लिए एमओयू साइन किया है. कूड़े के निस्तारण के लिए नगर निगम द्वारा कंपनी को 394 रुपये पर मीट्रिक टन का भुगतान करना पड़ेगा. कंपनी द्वारा कूड़े के निस्तारण लिए ट्रोमल कन्वेयर मशीन लगाई जा रही है. आने वाले दिनों में लोगों को कूड़े की समस्या से निजात मिल जाएगी.

कूड़े के ढेर से लोगों को मिलेगी निजात.

पढ़ें:सोमेश्वर में पहली बारिश ही बनी मुसीबत, पुलों और गूलों को हुआ नुकसान

वहीं, रुद्रपुर मेयर राम पाल सिंह ने बताया कि वह चुनाव लड़ रहे थे तब उन्होंने क्षेत्रवासियों से कूड़े के ढेर हटाने का आश्वाशन दिया था. इसी को ध्यान में रखते हुए लखनऊ की कंपनी से एमओयू साइन किया है, जो कूड़े का निस्तारण करेंगी. कूड़े से ट्रोमल मशीन के जरिए प्लास्टिक, कपड़ा और मिट्टी तीनों चीजों को अलग किया जाएगा. जबकि, बची हुई मिट्टी फीलिंग के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा.

Last Updated : Jul 4, 2020, 10:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details