उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद बदमाशों को रुद्रपुर लाएगी पुलिस, बीजेपी पार्षद को गोलियों से भूनने का मामला - Councilor murder accused in Tihar Jail Delhi

पार्षद हत्याकांड के दो मास्टरमाइंड की दिल्ली में गिरफ्तारी की तस्दीक रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने कर ली है. अब पुलिस को दोनों को रिमांड पर लाने की तैयारी कर रही है.

tihar-jail-delhi
tihar-jail-delhi

By

Published : Dec 10, 2020, 3:32 PM IST

रुद्रपुरः पार्षद हत्या कांड में फरार चल रहे मास्टर माइंड अन्नू गंगवार और दिनेश शर्मा की दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद होने की तस्दीक हो गई है. रुद्रपुर पुलिस अब दोनों आरोपियों को रिमांड में लेने के लिए कोर्ट में बी वारंट के लिए अप्लाई कर चुकी है. कुछ दिन पहले रुद्रपुर कोतवाल एनएन पंत टीम सहित आरोपियो की तस्दीक के लिए दिल्ली गए थे.

बता दें कि 12 अक्टूबर को अज्ञात कार सवार बदमाशों ने भाजपा समर्थित पार्षद प्रकाश धामी की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी. वारदात को अंजाम देने के बाद कार सवार बदमाश किच्छा हाईवे से होते हुए फरार हो गए थे. सनसनीखेज वारदात के 20 दिन बाद पुलिस ने बरेली से एक बदमाश को पकड़कर मामले का खुलासा कर दिया था. इसके बाद हत्याकांड के मास्टरमाइंड राजेश गंगवार को पीरूमदारा रामनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर जिला पुलिस के हवाले कर दिया.

पढ़ेंः रुड़की में बच्चों के झगड़े में कूदे घरवाले, हमले में कई घायल

फिर पुलिस टीम ने हत्या में शामिल एक और शूटर को गिरफ्तार किया. लेकिन अन्नू गंगवार और दिनेश शर्मा समेत पांच आरोपी अब भी फरार थे. बीते 20 नवम्बर को पुलिस टीम को सूचना मिली कि अन्नू गंगवार व दिनेश को दिल्ली पुलिस ने तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है. इसी दिन रुद्रपुर पुलिस ने अन्नू व अगले दिन दिनेश के घर कुर्की का नोटिस चस्पा कर दिया. आरोपियों की गिरफ्तारी की तस्दीक के लिए कोतवाल एनएन पंत टीम के साथ दिल्ली गए. जहां दोनों आरोपियों की पहचान कंफर्म हुई.

सीओ अमित कुमार ने बताया कि अन्नू गंगवार व दिनेश शर्मा 20 नवम्बर को पुष्प विहार थाना दिल्ली पुलिस ने दो देसी तमंचों व एक कार के साथ गिरफ्तार किया था. हम दोनों को रिमांड पर लेने के लिए बी वारंट की कार्रवाई कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details