उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पार्षद प्रकाश धामी हत्याकांड: मुख्य आरोपियों के खिलाफ NBW की कार्रवाई में जुटी पुलिस - मुख्य आरोपी के खिलाफ NBW और धारा 82 की कार्रवाई

पार्षद प्रकाश धामी के हत्यारे को पड़ने के लिए पुलिस की 14 टीमें लगी हुई है, लेकिन मुख्य आरोपियों का पुलिस को अभीतक कोई सुराग नहीं मिला है.

prakash-dhami-murder-case
पार्षद प्रकाश धामी हत्याकांड

By

Published : Nov 3, 2020, 9:42 PM IST

रुद्रपुर:पार्षद प्रकाश धामी के हत्यारे अभी भी पुलिस की पहुंच से दूर है. इसीलिए पुलिस अब इन आरोपियों के खिलाफ एनबीडब्ल्यू (गैर जमानती वारंट), 82 और कुर्की कार्रवाई में जुटी गई है. पुलिस ने कोर्ट ने इसके लिए प्रार्थना पत्र भी लगाया है.

पार्षद प्रकाश धामी की हत्या के मामले में पुलिस ने भले ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हो, लेकिन मुख्य आरोपी पूर्व सभाषद राजेश गंगवार, अन्नू गंगवार और दिनेश शर्मा सहित तीन अन्य शूटर अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. इन आरोपियों की तलाश में पुलिस की कई टीम उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में दबिश दे रही है, लेकिन उसे अभी तक कोई सफतला नहीं मिली है. यही कारण है कि अब पुलिस नामजद तीनों मुख्य आरोपियों के खिलाफ एनबीडब्ल्यू की कार्रवाई करने जा रही है.

जानकारी देते हुए एसपी सिटी देवेन्द्र पींचा.

पढ़ें-राजधानी में चार साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, 12 साल का आरोपी

गौरतलब है कि बीती 12 अक्टूबर को हथियार बंद कुछ बदमाशों ने पार्षद प्रकाश धामी की घर के बाहर ही गोली मारकर हत्या कर दी थी. तीन नामजद समेत सात आरोपियों के खिलाफ रुद्रपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था. आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की 14 टीमें गठित की गई थी. पुलिस ने एक शूटर को तो गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन तीन मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

एसपी सिटी देवेन्द्र पींचा ने कहा कि पार्षद प्रकाश धामी के मास्टर माइंट पूर्व सभासद राजेश गंगवार, अन्नू गंगवार और दिनेश शर्मा सहित तीन शूटर फरार चल रहे हैं. नामजद तीन आरोपियों के खिलाफ एनबीडब्ल्यू और 82-83 कार्रवाई करने के लिए कोर्ट से अनुमति ली जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details