रुद्रपुरःशहर के आवास विकास चौकी क्षेत्र में खाली प्लॉट पर प्रतिबंधित मांस बरामद होने के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है. जहां एक ओर पुलिस प्रशासन आरोपियों की तलाश में जुटा हुआ है तो वहीं देर शाम पुलिस और जिला प्रशासन ने क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान लोगों से आगामी विधानसभा चुनाव में भयमुक्त होकर प्रतिभाग करने की अपील की गई.
चुनाव आचार संहिता लागू होते ही पुलिस एक्टिव हो गई है. इसी कड़ी में पुलिस और जिला प्रशासन ने रुद्रपुर में एहतियात के तौर पर फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी युगल किशोर पंत, एसएसपी दलीप सिंह कुंवर, एसपी सिटी ममता बोहरा, सीओ अमित कुमार समेत कई अधिकारी एवं भारी पुलिस फोर्स मौजूद रही. फ्लैग मार्च रुद्रपुर कोतवाली से शुरू होकर रम्पुरा, रेशमबड़ी, खेडा भूत बंगला होते हुए डीडी चौक पर समाप्त हुआ.