रुद्रपुर:विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो जाने के बाद से पुलिस द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही है. जांच के दौरान ही पुलिस ने दो कारों से विदेशी करेंसी सहित 9 लाख से अधिक रुपये जब्त किए हैं. ये दोनों कार्रवाई रुद्रपुर और पंतनगर थाना पुलिस द्वारा की गई.
बताया जाता है कि बुधवार देर रात टांडा बैरियर के पास चेकिंग के दौरान थाना पंतनगर पुलिस ने एक कार से एक लाख 24 हजार की रकम बरामद की. जांच के क्रम में वाहन चालक से रुपयों के बारे में डिटेल मांगी गई तो उसके द्वारा मौके पर कोई भी प्रपत्र नहीं दिखाया जा सका. इसके बाद पुलिस ने रकम कब्ज करते हुए अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी. वहीं रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने रामपुर बॉर्डर से एक लग्जरी कार से भारतीय रुपयों के अलावा कनाडा, यूएस और ऑस्ट्रेलियन करेंसी के 8 लाख 38 हजार रुपये बरामद किए हैं.
पुलिस के मुताबिक इसमें युवक के पास 2,22,800 रुपये भारतीय करेंसी व ₹4,89,500 का कनाडा की करेंसी व ₹25678 यूएस की करेंसी व ₹1,00700 ऑस्ट्रेलियन करेंसी बरामद की गई. इस मामले में भी पूछताछ के दौरान वाहन चालक मौके पर कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर पाया. पुलिस ने रकम को कब्ज कर कार्रवाई तेज कर दी है. हालांकि पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सचिन गुम्बर निवासी लालपुर बताया है. हालांकि युवक के खिलाफ पुलिस एक्ट में चालान कर छोड़ दिया.
ये भी पढ़ें - साइबर धोखाधड़ी मामलाः श्रीनगर कोर्ट ने आरोपी को सुनाई 3 साल की सजा, ₹ 10 हजार जुर्माना
इस बारे में पंतनगर थाने के सीओ अमित कुमार ने कहा कि आचार संहिता का सख्ती से पालन कराने के लिए जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को पंतनगर थाना क्षेत्र से एक कार में एक लाख 24 हजार की रकम बरामद हुई है. जबकि रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने इंद्रा चौक से चेकिंग के दौरान एक कार से विदेशी करेंसी सहित 8 लाख की नगदी बरामद की है.