रुद्रपुर:उधमसिंह नगर पुलिस की सतर्कता से कोर्ट रूम में गोलियां बरसाकर हत्या के मामले में पेशी पर लाए जाने वाले मुजरिम को छुड़ाने की बड़ी साजिश नाकाम की है. पुलिस ने दो शूटरों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से दो असलहे बरामद हुए हैं. वहीं, पुलिस साजिश में शामिल 4 फरार बदमाशों को भी तलाश कर रही है.
डीआईजी और एसएसपी ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 2018 में किच्छा में हुए समीर हत्याकांड में जेल में बंद हार्डकोर क्रिमिनल अंग्रेज सिंह की 20 अप्रैल को रुद्रपुर जिला कोर्ट में अंतिम पेशी थी. कल सुबह पुलिस को इनपुट मिला था कि अंग्रेज को कोर्ट से छुड़वाने के लिए बदमाश आने वाले हैं. जिसके बाद कोर्ट परिसर में कार से पहुंचे 2 बदमाशों रिंकू और उदयवीर को असलहे सहित पकड़ लिया गया.
रिंकू ने बताया कि अंग्रेज की जमानत नहीं हो पा रही थी. इसलिए अंग्रेज को कोर्ट रूम में गोलियां चलाकर छुड़ाकर ले जाने की साजिश रची थी. इस साजिश में 4 और लोगों को शामिल किया गया था. उनकी गिरफ्तारी के बाद साथी बदमाश फरार हो गए. डीआईजी ने बताया कि रिंकू और उदयवीर पेशेवर मुजरिम हैं. उन पर अपहरण और हत्या के केस दर्ज हैं. फरार चारों बदमाश उधमसिंह नगर के रहने वाले हैं. इस मामले में बदमाशों पर गैंगस्टर लगाया जाएगा. वहीं, समीर हत्याकांड में कस्टडी से फरार हुए राजा की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं.