रुद्रपुर: 28 जनवरी को एक मजदूर की हत्या कर शव सड़क किनारे फेंकने के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. मामले में पुलिस ने मृतक के दोस्त को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि ₹2 हजार के लेनदेन को लेकर उसने हत्या की थी. पुलिस आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है.
पंतनगर थाना पुलिस ने 28 जनवरी को सिडकुल चौकी क्षेत्र में हुई मजदूर की हत्या का खुलासा करते हुए उसके साथी को गिरफ्तार किया है. एसपी सिटी ममता बोहरा ने बताया की मृतक की पत्नी कल्पना ने 31 जनवरी को सिडकुल चौकी पुलिस को तहरीर दी थी कि उसके पति नेम चंद्र निवासी ग्राम रम्पुरा चामुंडा मंदिर ट्रांजिट कैंप के पास उसी के दोस्त रानू ने हत्या कर दी है. जिसके बाद पुलिस को आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर अहम सुराग हाथ लगे.