रुद्रपुरःउधमसिंह नगर के रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस ने एक पिकअप वाहन से भारी मात्रा में अवैध देशी शराब बरामद की है. पुलिस के मुताबिक शराब ट्रांजिट कैंप इलाके में खपाने के लिए ले जाई जा रही थी. पुलिस ने अज्ञात चालक व वाहन मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर पिकअप चालक भागने में कामयाब रहा.
सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि शनिवार देर रात ट्रांजिट कैंप पुलिस गश्त कर रही थी. तभी शिवनगर तिराहे के पास एक पिकअप गोलमड़िया की तरफ से आती हुई दिखाई दी. शक होने पर वाहन को रोकने का इशारा किया तो चालक वाहन को किनारे में लगा कर भाग खड़ा हुआ.