उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस ने पिकअप से अवैध देशी शराब का जखीरा पकड़ा, चालक फरार - देसी शराब बरामद

ट्रांजिट कैंप पुलिस ने पिकअप वाहन से अवैध रूप से लाई जा रही देशी शराब की खेप बरामद की है. पुलिस ने अज्ञात चालक एवं वाहन मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Rudrapur
रुद्रपुर

By

Published : Jul 18, 2021, 5:04 PM IST

Updated : Jul 18, 2021, 5:51 PM IST

रुद्रपुरःउधमसिंह नगर के रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस ने एक पिकअप वाहन से भारी मात्रा में अवैध देशी शराब बरामद की है. पुलिस के मुताबिक शराब ट्रांजिट कैंप इलाके में खपाने के लिए ले जाई जा रही थी. पुलिस ने अज्ञात चालक व वाहन मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर पिकअप चालक भागने में कामयाब रहा.

सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि शनिवार देर रात ट्रांजिट कैंप पुलिस गश्त कर रही थी. तभी शिवनगर तिराहे के पास एक पिकअप गोलमड़िया की तरफ से आती हुई दिखाई दी. शक होने पर वाहन को रोकने का इशारा किया तो चालक वाहन को किनारे में लगा कर भाग खड़ा हुआ.

पुलिस ने पिकअप से अवैध देशी शराब का जखीरा पकड़ा

ये भी पढ़ेंः गुरुघंटाल बाबा अनिमेश पर शिकंजा कसा, नेचर विला से 80 लाख की ज्वेलरी बरामद

पुलिस टीम द्वारा पीकअप वाहन को चैक किया तो पिकअप के अंदर पेटियों और प्लास्टिक के कट्टे देशी शराब से भरे थे. पुलिस के मुताबिक गाड़ी से शराब की 46 पेटियां बरामद की गई है.

Last Updated : Jul 18, 2021, 5:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details