रुद्रपुर:किच्छा थाना क्षेत्र के आजाद नगर में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब दो लोगों का शव आजाद नगर स्थित शीड प्लांट के पीछे पड़े हुए मिले. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दोनों की शिनाख्त करवाई तो दोनों पति पत्नी निकले. जिसके बाद पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.
पुलिस के मुताबिक, मृतक किच्छा के वार्ड 3 निवासी चंद्रपाल व उसकी पत्नी कमला देवी बुधवार की शाम से गायब चल रहे थे. दोनों मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे. उनके गायब होने पर आस पड़ोस के लोगों ने उनकी काफी खोजबीन की थी. लेकिन उन्हें कोई सफलता हाथ नहीं लगी. आखिरकार थक हार कर आस-पास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. तब से लेकर पुलिस और स्थानीय लोग पति पत्नी की की तलाश कर रहे थे.
इसी दौरान आजाद नगर स्थित सीड प्लांट के पीछे तलाशी के दौरान दोनों के शव झाड़ियों में दिखाई दिए. जिसके बाद पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच शुरु कर दी है. घटना की सूचना पर एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने भी मौके पर पहुंचकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.