रुद्रपुर: 11 साल पहले एक शख्स अचानक अपने घर से गायब हो गया, जिसका पता आज तक नहीं चल पाया. एसएसपी ने बताया कि लापता युवक की हत्या सौतेले भाई ने की थी, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है. 11 साल पूर्व लापता युवक की हत्या मामले का एसएसपी ने खुलासा करते हुए मृतक के सौतेले भाई को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
मामले में 1 अगस्त 2011 को कृष्णा देवी, निवासी सुभाष नगर ने कोतवाली पुलिस को अपने पति भोनू साहनी के लापता होने की तहरीर दी. तहरीर में कृष्णा देवी ने बताया कि उसका पति भोनू साहनी 23 जुलाई 2011 से गायब चल है. घटना के समय वह किसी काम से बाहर गई हुई थी. घर लौटने पर बच्चों ने इसकी जानकारी दी. जिसके बाद उसने पति की काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला.
मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी, लेकिन भोनू साहनी का कहीं पता नहीं चला. मामले में विवेचक ने न्यायालय में साक्ष्यों के अभाव में अंतरिम रिपोर्ट प्रेषित की. इसी दौरान गुमशुदा तलाश अभियान और लावारिस लाशों की शिनाख्त में पुलिस टीम ने भोनू साहनी की पत्नी को बुलाया.
ये भी पढ़ें:हनुमान चालीसा पढ़ने गए बजरंगियों पर मुस्लिमों ने किया पथराव, 10 गिरफ्तार, हिंदू संगठनों ने किया महापंचायत