रुद्रपुर: उधमसिंह नगर की ट्रांजिट कैंप पुलिस ने 27 लाख की स्मैक के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी बरेली से स्मैक की खेप ला कर जिले में सप्लाई करते थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से 263.86 ग्राम स्मैक, एक बाइक और ढाई हजार की नगदी बरामद की है. आरोपी बरेली से स्मैक की खेप जनपद में सप्लाई करते थे. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
उत्तराखंड पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान छेड़ा हुआ है. इसी के तहत युवाओं को नशे के जहर से बचाने के लिए स्मैक तस्करों से सख्ती से निपटा जा रहा है. इसी क्रम में चेकिंग के दौरान ट्रांजिट कैंप पुलिस ने स्मैक की खेप के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 263.86 ग्राम स्मैक बरामद की है. आरोपियों से एक मोटरसाइकिल और 2480 रुपए भी बरामद हुए हैं.