उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

T-20 वर्ल्ड कप में सट्टा लगा रहे दो सटोरिए गिरफ्तार, किए चौंकाने वाले खुलासे - Rudrapur Crime News

रुद्रपुर में एसओजी टीम ने दो सटोरियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने कई चौंकाने वाले राज खोले.

Rudrapur SOG team
एसओजी टीम ने दो सटोरियों को किया गिरफ्तार

By

Published : Oct 31, 2021, 7:13 PM IST

Updated : Oct 31, 2021, 7:23 PM IST

रुद्रपुर: एसओजी टीम ने टी-20 विश्वकप में सट्टा लगा रहे दो सटोरियों को गिरफ्तार किया गया है. एसओजी टीम ने आरोपियों के पास से एक लाख 10 हजार रुपये, 6 मोबाइल, एक कैलकुलेटर, डायरी, सट्टा पर्ची सहित एक बुलेट बरामद की है. आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

पुलिस के अनुसार ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र से एसओजी की टीम द्वारा टी-20 विश्व कप में सट्टा लगाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामले का खुलासा करते हुए हुए कप्तान दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि बीते देर रात मुखबिर की सूचना पर तीन पानी डैम के पास से दो युवक संदिग्ध प्रतीक हो रहे थे. जो लगातार फोन से बात कर रहे थे. शक होने पर जब एसओजी की टीम उनके नजदीक पहुंची तो दोनों भागने का प्रयास करने लगे.

T-20 वर्ल्ड कप में सट्टा लगा रहे दो सटोरिए गिरफ्तार

पढ़ें-अल्मोड़ा: गांजा तस्करी मामले में 3 दोषियों को 10-10 साल की कैद, कोर्ट ने लगाया जुर्माना

लेकिन टीम द्वारा दोनों युवकों को दबोच लिया. तलाशी के दौरान दोनों आरोपियों के पास से एक रजिस्टर, सट्टे की पर्चियां और नगदी बरामद हुई है. जिसके बाद टीम द्वारा दोनों अभियुक्तों को ट्रांजिट कैंप पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया.

पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम अश्वनी सिंह निवासी सिंह कॉलोनी बिलासपुर, अजीत कुमार यादव निवासी भदोई बलरामपुर बताया है. उन्होंने बताया कि उनके साथ बहुत सारे लोग काम करते हैं. पिछले दो तीन माह में वह 25 लाख रुपये कमा चुके हैं.

Last Updated : Oct 31, 2021, 7:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details