उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर: 273 नशीले इंजेक्शन के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार, भेजा जेल - रुद्रपुर में नशे का कारोबार

नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में ट्रांजिट थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस टीम ने 273 नशे के इंजेक्शन के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Drug peddlers in rudrapur
273 नशीले इंजेक्शन के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार.

By

Published : Feb 20, 2022, 9:21 PM IST

रुद्रपुर:थाना ट्रांजिट पुलिस ने नशे की इंजेक्शन की खेप के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों बरेली से नशे की रुद्रपुर लाकर युवाओं को बेचते थे. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

बता दें कि जनपद में नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना ट्रांजिट पुलिस टीम ने नशे के इंजेक्शनों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्जकर उन्हें जेल भेज दिया गया है.

पुलिस के मुताबिक, टीम ने शिवनगर तिराहे पर चेकिंग अभियान चलाया हुआ था. तभी उन्हें रास्ते पर एक मोटरसाइकिल आती हुई दिखाई दी. शक होने पर पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो दोनों युवक घबरा गए. जिसके बाद तलाशी लेने पर युवकों के पास से 273 नशे के इंजेक्शन बरामद हुए.

पढ़ें-हरिद्वार पुलिस ने लुटेरे गैंग का किया भंडाफोड़, नेशनल पहलवान समेत 6 गिरफ्तार

वहीं, पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम राजकुमार गंगवार, सुरेश सागर निवासी शिव नगर ट्राजिट कैंप बताया. साथ ही पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके गिरोह का सरगना किशन गंगवार है. जो बरेली से बस नशे की खेप को रुद्रपुर पहुंचता है. जिसे हम लोग रुद्रपुर के कई स्थानों में ऊंचे दामों पर सप्लाई करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details