रुद्रपुर: आवास चौकी पुलिस (Rudrapur Awas Chowki Police) ने एक महिला से मारपीट करने और उसका पर्स लूटने के मामले में आरोपी हिना रावत और गुरविंदर सिंह को एक होटल से गिरफ्तार किया है. पुलिस दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है.
पत्नी से मारपीट करने वाला शख्स एक महिला के साथ गिरफ्तार, पुलिस ने होटल से दोनों को दबोचा - rudrapur police arrested two accused
रुद्रपुर में एक शख्स ने दूसरी महिला के साथ मिलकर अपनी पत्नी के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए उसका पर्स छीन लिया. इस मामले में पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को एक होटल से गिरफ्तार किया है. पुलिस दोनों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी में जुटी हुई है.
दरअसल, इस मामले में एक महिला ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उसने बताया कि उसका पति गुरविंदर सिंह और हिना रावत ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए उसका पर्स छीन लिया. महिला ने यह भी आरोप लगाया कि हिना रावत उसकी आईडी पर उसके पति के साथ होटल में रुकी हुई है.
ये भी पढ़ें:बहादराबाद पुलिस ने बाइक चोर गैंग के 4 सदस्यों को किया गिरफ्तार, 2 दर्जन से अधिक मोटरसाइकिल बरामद
इस मामले में पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया और होटल क्राउन आवास विकास में छापेमारी की. जहां से पुलिस ने हिना रावत और गुरविंदर सिंह को गिरफ्तार किया. आरोपी हिना रावत पीड़िता के पहचान पत्र पर होटल में रह रही थी. दोनों आरोपियों को पुलिस टीम गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है. आरोपियों से पीड़िता का पहचान पत्र सहित अन्य दस्तावेज बरामद कर लिए गए हैं. गौरतलब है कि आरोपी हिना रावत पहले भी जसपुर इंस्पेक्टर अशोक कुमार पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा चुकी है.